महिलाओं द्वारा तैयार कृतियों का मूमल ने बनाया कोलाज |
मूमल नेटवर्क, जयपुर। जवाहर कला केन्द्र द्वारा पिछले पखवाड़े आयोजित अखिल भारतीय महिला चित्रकार कला शिविर के दौरान समसामयिक महिला चित्रकारों ने अपनी परिचित शैली में कैनवास पर अपने भाव अभिव्यक्त किए।
चार दिसम्बर की शाम केन्द्र की पारिजात द्वितीय कला दीर्घा में पांच दिवसीय इस शिविर में दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड एवं राजस्थान की 20 चित्रकारों ने भाग लिया । शिविर का उद्घाटन कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव किरण सोनी गुप्ता ने किया। पांच दिवसीय इस शिविर में दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखण्ड एवं राजस्थान की प्रमुख चित्रकारों ने भाग लिया।
इस शिविर में कलाविद् से सम्मानित जयपुर की वरिष्ठकलाकार वीरबाला भावसार अपने पसंदीदा विषय ग्रामीण परिवेश को सेंड के माध्यम से अभिव्यक्त किया। जानी-मानी चित्रकार ममता रोकना ने अपने महिला सशक्तिकरण के साथ उनके सौन्दर्य को अपना विषय बनाया जबकि मणी भारतीय ने अपनी कृति में कैनवास पर कपड़े से कोलाज बनाया। मीनाक्षी भारती के पंचतत्वो से सजी पेंटिंग लुभा रही थी। किरण सोनी गुप्ता ने भी शिविर में अपने प्राकृतिक भावों को कैनवास पर अभिव्यक्त किया। उदयपुर की मीना बया ने अपने चिरपरिचित अंदाज में एक नई अनुभूति को कैनवास पर आकार दिया।
शिविर में सम्मिलित होने वाली कलाकारों में झारखण्ड-मुक्तागुप्ता (जमशेदपुर), उत्तरप्रदेश-नीतू सिंहल (लखनऊ), पंजाब-कविता सिंह (पटियाला), मध्यप्रदेश-अपर्णा अनिल, शैलिका श्रीवास्तव (भोपाल), दिल्ली-राखी जैन, पूनम चन्द्रिका त्यागी, शुभ्रा चांद, इन्दू त्रिपाठी, राजस्थान-दीपिका हाजरा (अजमेर), सुरजीत कौर चौयल (उदयपुर), मीनाक्षी भारती (बूंदी), मीना बया (उदयपुर), वीरबाला भावसार (जयपुर), मणी भारतीय (बूंदी), कृष्णा महावर (कोटा), ममता रोकना (जयपुर), कुक्कु माथुर (जयपुर), शबनम हुसैन (उदयपुर), एवं अर्चना (किशनगढ़) प्रमुख हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें