गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

कला सत्य की अनुकृति -जैसवाल


छात्राओं ने दिया प्रतिभा का परिचय 
मूमल नेटवर्क, अजमेर।
आकार ग्रुप के जाने-माने आर्टिस्ट डॉ. अमित राजवंशी के संयोजन में राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ 12 दिसम्बर को किया गया। सूचना केन्द्र की कला दीर्घा में आरम्भ हुई इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कलाविद् राम जैसवाल ने किया। इस अवसर पर समकालीन चित्रकार प्रहलाद शर्मा भी उपस्थित थे।
जैसवाल ने छात्राओं की कलाकृतियों की प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कला सत्य की अनुकृति है। इसके माध्यम से समाज को जोड़ा जा सकता है। संयोजक राजवंशी ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब महाविद्यालय की छात्राओं की चित्र प्रदर्शनी आम लोगों के लिए आयोजित की जा रही है। चित्रकार प्रह्लाद शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग छात्राओं की कला प्रतिभा से रूबरू हो सकेंगे। इससे कलात्मक वातावरण भी बनेगा।
 कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. मीरा चंदावत ने कहा कि छात्राओं ने अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया है। इस अवसर पर उपाचार्य आरएस अग्रवाल भी मौजूद थे। प्रदर्शनी में 50 विद्यार्थियों की 300 चित्रकृतियां प्रदर्शित की गई । 

कोई टिप्पणी नहीं: