शनिवार, 18 नवंबर 2017

38वीं छात्रकला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा

38वीं छात्रकला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा
प्रदर्शनी की संभावना दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 38वीं छात्रकला प्रदर्शनी के लिये निर्णायक मण्डल ने राज्य की सर्वश्रेष्ठ 10 कलाकृतियों का चयन कर लिया है।  इस प्रदर्शनी के लिए अकादमी को राज्य भर से 646 कलाकृतियां प्राप्त हुई थीं। इनमें से 79 छात्रों की 103 कृतियों को प्रदर्शन के लिए चुना गया है। पुरस्कार के लिये 10 कृतियों का चयन किया गया है जिन्हें प्रदर्शनी के अवसर पर 5-5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। प्रदर्शनी की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। संभावना है कि यह प्रदर्शनी दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में हो।
पुरस्कार के लिए चयनित कृतियां
जयपुर से मुबशेरा बानों की माई होम, मो. समीर खान की पोट्रेट स्टडी-1, संस्कृति अग्रवा की टी स्टॉल, उदित अग्रिहोत्री की कतार-2, उदयपुर से जयेश सिकलंगर की 1.2. .3. .4. .5. .., दिव्या चूण्डावत की दी मोस्ट लव्ड मशीन-2, मुक्ता शर्मा की लाइफ ऑफ इनफिनिटी, वनस्थली से अदिति दाधीच की कलेक्टिव पॉवर एवं शालिनी पॉल की लायब्रेरी-1 तथा कुचामन सिटी से मुकेश कुमार की ब्याह-1

कोई टिप्पणी नहीं: