आज शाम होगा राजवंशी की प्रदर्शनी का उद्घाटन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। आज शाम अमित राजवंशी की सोलो प्रदर्शनी 'ख्वाब अभी जिन्दा हैं...' का उद्षाटन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा मानसिंह द्वितीय संग्राहलय के निदेशक यूनुस खीमानी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। एक लम्बे अर्से के बाद अजमेर के कलाकार अमित राजवंशी की सोलो प्रदर्शनी का जवाहर कला केन्द्र की परिजात 2 गैलेरी में होने जा रही है। इस प्रदर्शनी में अमित के काम का नया अन्दाज देखने को मिलेगा। प्रदर्शनी 23 नवम्बर तक चलेगी।राजवंशी के साथ ही बांसवाड़ा की तसलीम जमाल की प्रदर्शनी 'उड़ान' का उद्घाटन भी आज शाम को ही जवाहर कला केन्द्र की गैलेरी परिजात 1 में होगा। तसलीम की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घााटन भी यूनुस खीमानी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें