Rajasthan Lalit Kala Akadami. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Rajasthan Lalit Kala Akadami. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 18 नवंबर 2017

38वीं छात्रकला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा

38वीं छात्रकला प्रदर्शनी के पुरस्कारों की घोषणा
प्रदर्शनी की संभावना दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में
मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 38वीं छात्रकला प्रदर्शनी के लिये निर्णायक मण्डल ने राज्य की सर्वश्रेष्ठ 10 कलाकृतियों का चयन कर लिया है।  इस प्रदर्शनी के लिए अकादमी को राज्य भर से 646 कलाकृतियां प्राप्त हुई थीं। इनमें से 79 छात्रों की 103 कृतियों को प्रदर्शन के लिए चुना गया है। पुरस्कार के लिये 10 कृतियों का चयन किया गया है जिन्हें प्रदर्शनी के अवसर पर 5-5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा। प्रदर्शनी की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। संभावना है कि यह प्रदर्शनी दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में हो।
पुरस्कार के लिए चयनित कृतियां
जयपुर से मुबशेरा बानों की माई होम, मो. समीर खान की पोट्रेट स्टडी-1, संस्कृति अग्रवा की टी स्टॉल, उदित अग्रिहोत्री की कतार-2, उदयपुर से जयेश सिकलंगर की 1.2. .3. .4. .5. .., दिव्या चूण्डावत की दी मोस्ट लव्ड मशीन-2, मुक्ता शर्मा की लाइफ ऑफ इनफिनिटी, वनस्थली से अदिति दाधीच की कलेक्टिव पॉवर एवं शालिनी पॉल की लायब्रेरी-1 तथा कुचामन सिटी से मुकेश कुमार की ब्याह-1

बुधवार, 9 जुलाई 2014

पांचवा रंग मल्हार 10 जुलाई को

कलाकार कारों पर करेंगे पेंटिंग्स
मूमल नेटवर्क, जयपुर। बरखा की फुहारों को आमन्त्रित करने, उनका स्वागत करने के लिए जयपुर के कलाकार रंग मल्हार का आयोजन करने जा रहे हैं। इस बार रंग मल्हार कार्यक्रम का आयोजन  राजस्थान ललित कला अकादमी के सहयोग से झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित अकादमी संकुल में दिनांक 10 जुलाई, 2014 को प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा।
प्रति वर्ष वरिष्ठ कलाकार विद्यासागर उपाध्याय के संयोजन में होने वाले  इस कार्यक्रम के अन्तर्गत इस बार राज्य के प्रतिष्ठित लगभग 60 वरिष्ठ एवं युवा चित्रकार अपनी-अपनी शैली में कारों को अलग-अलग विषयों पर चित्रित करेंगे। ऐनामल एवं स्प्रे कलर के माध्यम से प्रकृति, सामाजिक चेतना, पर्यावरण, स्थापत्य आदि विषयों पर अपने भावों को प्रदर्शित करेंगे। कलाकार दस कारों पर प्रकृति के संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रीन सिटी, हैरिटैज, एस्ट्रोलोजी और लाइफ, व पशु-पक्षियों को अपनी कूंची से आकार देंगे। इन कारों को शहर के शॉपिंग मॉल्स व स्कूल-कालेज के बाहर प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रदर्शनी अधिकारी विनय शर्मा के अनुसार सन 2010 में इस उत्सव की शुरुआत कलाकारों ने छतरियों पर कलाकृतियां बनाने से की। इसके बाद 2011 में हैट, 2012 में मास्क और 2013 में बच्चों की फिरकियों को रंग कर रंग मल्हार मनाया गया था। इस अनूठे अनुष्ठान में राज्य के कलाकार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ अपनी भागीदारी निभाते आ रहे है ।इस बार कारों पर चित्रण कर कलाकार अपने फन और रंगों से इन्द्र देवता को प्रसन्न करेंगे। अगले दिन इन कारों का मुख्य सड़कों पर रैली के रूप में प्रदर्शन किया जायेगा ।