मूमल नेटवर्क, जयपुर। दिल्ली की कलाकृति फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष की जाने वाली चित्र प्रदर्शनी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक चली।
जेकेके की सुदर्शन आर्ट गैलरी में 'अनुगूंज-2013' के नाम से हुई इस प्रदर्शनी में इस वर्ष प्रशांत सरकार और कीर्ति सरकार के साथ हर्षित वालिया, मंजीत कौर, एम.आई. शाक्य, मुख्यार काजी, सतीश कुमार, शिवानी माथुर, वी.पी. गौतम व राजर्षी अधिकारी की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। नई दिल्ली के कलाकार और 'कलाकृति फाउंडेशन' के संस्थापक प्रशांत के. सरकार ने 'टूगेदरनेस' शीर्षक से बनाई पेंटिंग में मां व बच्चों के जरिए राष्ट्रीय परिपेक्ष्य मेंं एकता के भाव प्रदर्शित किए।
जबकि कोलकाता के गर्वमेंट कॉलेज आफ आर्ट एंड क्राफ्ट से शिक्षित राजर्षी अधिकारी ने मिनिएचर का आभास देती अपनी कलाकृतियों में आकार को नए आयाम दिए।
फाउंडेशन द्वारा इस साल एग्जीबिशन में शामिल की गई कलाकृतियों में टूगेदरनेस सहित सजदा, ग्लो वमर्स एंड बुद्धा, ग्लो लाइट, वेटिंग, शकुंतला और बिस्मिल्लाह खां जैसी पेंटिंग्स आकर्षण का केंद्र रहीं।
देखें कलाकृति फाउंडेशन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें