तीन दिवसीय इंटरनेशनल प्रिंट-प्रदर्शनी 16 से
मूमल नेटवर्क, रोहतक। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफार्मिंग एंड विजुअल आर्टस में कल 16 जनवरी से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रिंट-प्रदर्शनी की शुरुआत होगी। 18 जनवरी तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रिंट-प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकारों के बीच छात्रों को भी अपने स्वयं के आर्ट वर्क को प्रस्तुत करने के साथ अभ्यास की चर्चा करने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ इस कला में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में छात्रों से चर्चा करेंगे।विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जोगेंद्र ने बताया कि इंटरनेशनल प्रिंट एक्सचेंज प्रोग्राम (आईपीईपी) मुंबई के राजेश पुलारवर की एक ऐसी पहल हैं जो दुनिया भर के प्रिंट कलाकारों का एक नेटवर्क बना लिया है। इस पहल ने प्रिंटमेकरों के बीच अपनी-अपनी कलाकृतियां साझा करने और इनको दुनिया के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्थलों तक पहुंचने में सहायता की है। इस प्रदर्शनी में अब तक 25 देशों के 125 कलाकारों की कलाकृतियां शामिल हैं जिन की दुनिया भर में लगभग 40 प्रदर्शनी लग चुकी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में इस प्रदर्शनी का आयोजन पटना स्थित बिहार ललित कला अकादमी द्वारा किया गया था।
इंटरनेशनल प्रिंट-प्रदर्शनी में क्यूरेटर राजेश पुलारवर और एक अन्य सह-कलाकार तनुजा राणे की कलाकृतियों को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान दोनों ही कलाकारों की करीब पांच सालों के आर्ट वर्क को कलाप्रेमी देख सकेंगे।
1 टिप्पणी:
Thanks
एक टिप्पणी भेजें