आपने अभी तक कई कला प्रदर्शनियां देखी होंगी, लेकिन क्या कभी ऐसी प्रदर्शनी में गए हैं जिसमें सभी पेंटिंग्स किसी घोड़े द्वारा बनाए गए हैं? सुनने में यह बात भले ही अजीब लगे, लेकिन है सच।
वेनिस में एक ऐसा घोड़ा भी है जो कमाल की चित्रकारी करता है। चोला नाम के इस घोड़े की एक पेंटिंग करीब दो हजार पौंड में बिकती हैं। जल्द ही उसके चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। चोला की मालकिन रेने चेम्बर्स ने बताया कि एक दिन घर की चारदीवारी रंगते समय मुझे अपने घोड़े के हुनर पता चला। चोला को पेंटिंग में रुचि लेता देख मेरे पति राबर्ट ने मुझसे मजाक किया कि तुम्हें चोला को ब्रश दे ही देना चाहिए। बस, मैंने भी चोला के मुंह में ब्रश पकड़ा दिया। तब से उसने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए हैं।
कभी-कभी तो मुझे लगता है कि किसी महान चित्रकार ने चोला के रूप में पुनर्जन्म लिया है। जो भी हो, लेकिन यह सच है कि वह ऐसा घोड़ा है जिसे चित्रकारी बेहद पसंद हैं। अगले साल वसंत में चोला की प्रदर्शनी लगाने जा रहीं रोजाल्बा गायरशेली ने कहा कि पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि ये पेंटिंग्स किसी घोड़े ने बनाए हैं। हाल ही में एक आर्ट फेयर में चोला के चित्रों का प्रदर्शन किया गया था जहां लोगों को उसके बनाए चित्र बेहद पसंद आए।
2 टिप्पणियां:
अच्छी जानकारी। बधाई
चोला के बारे में बताने का आभार. हम तो सोच रहे थे कि शायद एकाध पैंटिंग भी दिखाएँगे. खैर. अच्छी जानकारी थी.
एक टिप्पणी भेजें