विनय शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विनय शर्मा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 नवंबर 2016

Artist Vinay Sharma, विनय शर्मा, मूमल में


विनय शर्मा 
राजस्थान ललित कला अकादमी के प्रदर्शनी अधिकारी के रूप में कार्यरत विनय शर्मा का नाम राजस्थान के उन बड़े कलाकारों में शामिल है जिन्हें देश के साथ विदेश में अच्छी ख्याति मिली है। अपने कैनवास के साथ कृति अंकन के लिए कई रंगों का निमार्ण स्वयं करने वाले विनय की कला में सुलेख, पुरानी बहियों के पन्ने खूबसूरत एब्स्ट्रेक्ट फार्म में नजर आते हैं। विनय का कहना है कि लोग मेरी कृतियों को एब्स्ट्रेक्ट कहते हैं जबकि वो मेरे लिए भोगे हुए जीवन का सत्य है।
हाथी दांत की प्लेट पर मिनीएचर कृतियों के बार्डर बनाने से अपनी शैली विकसित करने के सफर की शुरुआत हुई ननिहाल से। नाना को जन्मपत्रियों की रेखाओं में केसू व हल्दी के रंग भरने व पत्री सुलेखन ने कला के प्रति आकर्षित किया। अभिावक इन्हें डॉक्टर इंजीनियर बनाना चाहते थे सो साईंस मैथ्स में एडमीशन दिलवाया लेकिन कला की पुकार इन्हें राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट तक ले गई जहां इन्होनें फाईन आर्ट में पांच वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया और फिर बड़ौदा की एमएस यूनीवर्सिटी से पेंटिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की।
कृति की रचनाशीलता के अनुरूप रंग माध्यम का चयन व प्रयोग करने वाले विनय का मानना है कि कला विषय चुनने वाले सौभाग्यशाली व्यक्ति होते हैं. क्योंकि ऐसे कलाकार कम ही हैं, जो जीवन में कलाकर्म का वास्तविक आनन्द ले पाते हैं. 
विनय शर्मा की कुछ प्रतिनिधि कलाकृतियां





शुक्रवार, 15 नवंबर 2013

विनय शर्मा का नया स्टूडियो

सुकून का एहसास

मूमल नेटवर्क, जयपुर। शहर के जूझारू कलाकार विनय शर्मा ने अपने जगतपुरा स्थित नये स्टूडियो काम-काज शुरू कर दिया है। पिछले दिनों विनय ने देश के प्रमुख वरिष्ठ कलाकारों को यहां आमंत्रित कर इस नई शुरूआत का साक्षी बनाया।
नामी-गिरामी कलाकार देखेने आए
इस मौके पर चित्रकार जतिन दास, प्रभाकर कोल्टे, आरबी भास्करन, दीपक शिंदे, गोपी गजवानी और मंजू नाथ कामथ सहित करीब 20 चित्रकार उपस्थित थे। स्टूडियो में कलाकारों की शुभकामनाओं के लिए दीवार पर एक विशेष खिड़की नुमा फलक तैयार किया गया था। कलाकारों ने इस कैनवास पर अपने हस्ताक्षर किए और शुभकामना संदेश भी लिखे।
स्टूडियो को दो खण्डों में विभाजित किया गया है। एक जहां विनय पेंटिेग करेंगे, यहां इनकी पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैँ। दूसरा खण्ड विनय के बेहतरीन इंस्टालेशन्स से सजा हुआ है। यह वो जगह है जहां पर किसी भी कलाप्रेमी को घंटों तक रोका जा सकता है। स्वयं आने वाले का मन यहां से बाहर नहीं निकलना चाहेगा।
बीते काल की सैर करवाने में समर्थ
पुरानी बहियों के पन्नों, स्याही की बिखरी टिकिया, पुराने दवात-कलम की महफिल और ऊपर सजे झाडफ़ानूस के साथ संगीत की  लहरियों के बीच इतिहास की आलौकिक की सैर करवा देता है। यहीं पर एक कोना करीब सौ साल पुराने एक दर्जन से भी अधिक रेडियो सेट्स से सजाया गया है जो रेडियो इतिहास को जानने-समझने के लिए उत्सुक कर देता है। एक तरफ पुराना चूड़ी बाजा कहाने वाला ग्रामोफोन और उस पर चल रहे रिकार्डस से निकलते गीत के बोल वहीं उसके आस-पास बने रहने को मजबूर कर देते हैं। पुराना हारमोनियम, सितार, पुराने घरों की खिड़की-दरवाजों और फर्नीचर से सजा यह कक्ष इतिहास की गहरी अनुभूतियों के साथ कहीं बीते काल की सैर करवाने में समर्थ हैं।
इंस्टालेशन को मिलेंगे नए आयाम 
विनय की भावनाओं से अहसास होता है कि उनका यह कला संसार आने वाले दिनों में एतिहासिक कल्पनाओ के इंस्टालेशन से नित नए इतिहास रचता रहेगा। भागती-दौड़ती-जिन्दगी को सकून देते हुए यहां देर तक ठहरने के लिए मजबूर करती यह दुनियां एक हद तक समय को कुछ देर रोके रखने का सफल प्रयास कहा जा सकता है।