art Exhibition. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
art Exhibition. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 जनवरी 2014

कला मेले में कई कलाकारों का नया काम

मूमल नेटवर्क, जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी के वार्षिक कला मेले में प्रदर्शन के लिए इस बार अनेक कलाकारों ने रात-दिन एक करके नई कलाकृतियां तैयार की हैं। इनमें से कुछ की जानकारी मूमल तक पहुंची है। इनमेंं वरिष्ठ कलाकार डा. रीता पाण्डे, श्वेत गोयल और डा. मणि भारतीय शामिल हैं।

सामान्यतह वर्ष में केवल एक बार अपना काम प्रदर्शित करने वाली डा. रीता पाण्डे ने इस बार अपनी नाइफ पेंटिंग्स में प्राकृतिक दृश्यों को बखूबी उकेरा है। प्रदेश में नाइफ पंटिंग्स जैसे कठिन माध्यम से काम करने वाली वे एक मात्र वरिष्ठ कलाकार हैं। इस बार कला मेले में वे अपने आधा दर्जन से अधिक नई कृतियों के साथ उपस्थित होंगी।

पेपर कोलाज केजरिए प्रकृति के भाव व्यक्त करने वाली डा. मणि भारतीय ने इस बार समुद्र के शांत और रौद्र दोनों रूपों को संजोया है, वहीं पहाड़ों के गंभीर फैलाव को भी कुशलता से कतरनों में कसा है। रंगों की छटा से अमूर्त को दर्शाने में माहिर श्वेत गोयल ने अब अपनी कलाकृतियों में हल्के आकार उभार कर नया जादू जगाने का प्रयास किया है। जबकि शीतल चितलांगिया की कृतियों में मनमोहक आकार के साथ रिक्त में रचेे गए भावों की रेल-पेल नजर आएगी।

भीलवाड़ा के प्रतीक कुमावत अपनी पुरस्कृत कृतियों 'जीवन संगनीÓ व 'इजिप्सियनÓ के साथ नजर आएंगे। विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राहुल उषावरा हाल ही तैयार एक सीरीज की दो पेंटिंग्स प्रदर्शित करेंगे, लेकिन पिछले दिनों राजस्थान ललित कला अकादमी से पुरस्कृत राहुल की कृति कला मेले में नहीं देखी जा सकेगी।

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

आकार के कृतिकार- 1 (2013)

आकार के कृतिकार- 1 (2013)





शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

आकार के कृतिकार- 2 (2013)

आकार के कृतिकार- 2 (2013)

आकार के कृतिकार- 2 (2013)




गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

आकार के कृतिकार- 3 (2013)

आकार के कृतिकार- 3 (2013)






बुधवार, 25 दिसंबर 2013

आकार के कृतिकार- 4 (2013)

आकार के कृतिकार- 4 (2013)






मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

आकार के कृतिकार-5


आकार के कृ तिकार- 5





 

सोमवार, 23 दिसंबर 2013

आकार की वार्षिक प्रदर्शनी 26 से


मूमल नेटवर्क, जयपुर। समसामयिक चित्रकारों के 'आकार आर्ट ग्रुप' की वार्षिक कला प्रदर्शनी जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 26 से 30 दिसम्बर तक होगी।
आई.ए.एस. करेंगे उद्धाटन
आकार के पदाधिकारी लक्ष्यपाल सिंह राठौड़ के अनुसार डांइग, पेंटिंग और स्कलप्चर की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 दिसम्बर को 11 बजे भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पी.सी. गोयल करेंगे। प्रदर्शनी के प्रथम दर्शक के रूप में जाने-माने वकील आर.ए. कट्टा इनके साथ होंगे। यह प्रदर्शनी 30 दिसम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक देखी जा सकती है।
जयपुर के लिए नया काम
प्रदर्शनी के बारे में और जानकारी देते हुए आकार के पदाधिकारी प्रहलाद शर्मा नेे बताया कि पिछले सालों की तरह इस वर्ष भी जयपुर के दर्शकों को आकार से जुड़े कलाकारों का नया काम देखने का अवसर मिलेगा। आकार के अध्यक्ष डा. अनुपम भटनागर ने जहां इस बार कृष्ण लीला को अपनी खास शैली में अपना विषय बनाया है, वहीं लक्ष्यपाल सिंह ने अपनी सभी कृतियों को वाटर कलर के वॉश में प्रस्तुत किया है। अमित राजवंशी के कैनवास पर चिरपरिचित अश्वकन्या नए अंदाज में दिखने वाली है। स्वयं प्रहलाद शर्मा ने इस बार प्रकृति के साथ अपनी मत्स्यांगना को नए रूप में एकाकार किया है।
बाईस कलाकारों के काम शामिल
देवेन्द्र कुमार खारोल अपने जल रंगों के साथ अजमेर के लैंडस्केप के साथ नजर आएंगे, उदयपुर के राजाराम व्यास के भाव, हितेन्द्र सिंह भाटी के बहरूपिए, विनय त्रिवेदी की परम्परा, पुष्प कांत के गुरू-शिष्या के अंदाज, रमेश शर्मा के कॉम्पोजिशन, सुरेश प्रजापति के आध्यात्म सहित अनिल मोहनपुरिया के कैनवास पर ऑयल की अटखेलियां देखी जा सकेगी। दिल्ली जा बसने के बाद अजमेर के किरिट का काम एक अर्से के बाद देखा जा सकेगा, दिनेश मेघवाल और एम. कुमार सहित कुल मिलाकर इस साल 22 कलाकारों के काम प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इनमेें निरंजन कुमार और शिवराज सिंह करदम की मूर्तिकला शामिल है।
महिला कूंची के नए रंग
महिला चित्रकारों की कूंचियां भी बदलाव के संकेत दे रही हैं। जयपुर की शैला शर्मा के चित्रों में अब समूचे मयूर ने नया आकार लिया है तो मथुरा की उमा शर्मा के कोलाज घाटों की यात्रा के बाद अब घरों की ओर बढ़े हैं। अजमेर की अर्चना तेला की कृतियों में दर्शकों को मानवीय रिश्तों की अनुभूतियों को और करीब से महसूस करने का अवसर मिलेगा। लखनऊ की नीता कुमार की आदिवासी कन्याओं की उपस्थिति के साथ उनकी कृतियों में रजा के रंग भी दिखेंगे लेकिन, जयपुर के दर्शक पिछले वर्ष की तरह इस साल भी रागिनी सिन्हा का नया काम देखने से वंचित रहेंगे।
सबसे महंगी पेंटिंग के बारे में जानिए 

मंगलवार, 12 नवंबर 2013

Jaipur Art Summit सम्पन्न


  • अंतिम दिन आर्ट समिट में राज्यपाल फिर पहुंची
  • आर्ट कै प के दौरान तैयार कलाकृतियों के बारे में ली विस्तृत जानकारी
  • मुगल-ए-आजम के पोस्टर को देख राज्यपाल ने कलाकार को दी दाद


मूमल नेटवर्क, जयपुर।
प्रोग्रोसिव आर्टिस्ट ग्रुप(पैग) की ओर से आयोजित जयपुर आर्ट समिट का समापन राज्यपाल मारग्रेट अल्वा की उपस्थिति में हुआ। राज्यपाल होटल क्लाक्र्स आमेर में पहुंची और आर्ट कैम्प के दौरान नामी-गिरामी चित्रकारों द्वारा तैयार कलाकृतियों को निहारा और उन्हें दाद भी दी।
जवाहर कला केंद्र में तैयार किए गए मुगल-ए-आजम के पोस्टर को आज विशेष तौर पर राज्यपाल के अवलोकनार्थ क्लाक्र्स आमेर लाया गया जहां उन्होंने इस पोस्टर को बेहद पसंद किया और कलाकार हरिओम से इस लुप्त होती कला के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वह कला समीक्षक नहीं हैं, लेकिन उन्हें कला को देखना अच्छा लगता है, उसकी प्रशंसा करना अच्छा लगता है और वह वही करती हैं।
राज्यपाल ने कहा कि जयपुर कला का गढ़ है ऐसे आयोजनों कला और कलाकारों का संबल मिलता है।
गौरतलब है कि जयपुर आर्ट समिट की शुरुआत से लेकर लगातार पांच दिनों तक आर्ट कैम्प में अंजनी रेड्डी, अंजलि इला मेनन, बीएम कामथ, दीपक शिन्दे, गोपी गजवानी, जय जरोठिया, जतिनदास, के.मुरलीधरन, प्रभाकर कोलटे, आरबी भास्करन, रेन्टा वोन होस्सले, एसजी वासुदेव, शांति दवे, श्रीधर अय्यर, सुनील दास और विनोद शर्मा ने विभिन्न विषयों पर अपनी कलाकृतियां तैयार की।
राज्यपाल अल्वा को श्रीधर अय्यर, अंजनी रेड्डी, गोपी गजवानी, जय जरोठिया, प्रभारक कोलटे, शांति दवे ने अपनी कलाकृतियों के बारे में जानकारी भी दी।
 इसी के साथ जयपुर आर्ट समिट के दौरान  जवाहर कला केंद्र में लगाई गई कला प्रदर्शिनी का भी समापन हो गया। केंद्र की सभी कला दीर्घाओं में 142 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं थी। जवाहर कला केंद्र में अंकित पटेल, चिंतन उपाध्याय, लोचन उपाध्याय, मेधना कात्याल, मिठू सेन, मुकेश शर्मा,  शमिता दास, हंसराज कुमावत  और सुरेंद्र पाल जोशी का इंस्टालेशन वर्क भी प्रदर्शित किया गया था।
जयपुर आर्ट समिट के संयोजक और प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप(पैग) के अध्यक्ष आरबी गौतम ने आर्ट समिट के समापन पर कहा कि कला को समर्पित देश अपनी तरह का अनूठा आयोजन पहली बार राजस्थान में किया गया। कलाप्रेमियों और कलाकारों की भागीदारी देख निश्चित रुप से प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप उत्साहित है, लेकिन आने वाले समय में यह प्रयास रहेगा कि इस बार जो कमियां आयोजन में दिखी उन्हें दूर किया जाए। आरबी गौतम के अनुसार अगली बार जयपुर आर्ट समिट के दौरान आर्ट एज्यूकेशन पर भी एक विशेष सेमिनार का आयोजन करने की मंशा है, जिसे पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इंस्टालेशन वर्क
नागराज, घुमक्कड घर, सेफ्टी पिन का परदा और थ्रीडी वर्क ने चुराया दिल:
इंस्टालेशन वर्क के तहत जवाहर कला केंद्र में लोचन उपाध्याय का घुमक्कड घर और मुकेश शर्मा द्वारा कम्प्यूटर और मोबाइल की विभिन्न डिवाइस और चिप्स के साथ तैयार किया गया नागराज, चिंतन उपाध्याय का थ्री डी वर्क और सुरेंद्र पाल जोशी का से सेफ्टीपिन से तैयार किया गया परदा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
कुछ पेंटिग्स बिकी और कुछ थी नॉट फॉर सेल
जयपुर आर्ट समिट के संयोजक आरबी गौतम के अनुसार कुछ कलाकारों की पेंटिंग्स को खरीदने के लिए लोगों ने संपर्क किया है  ऐसी कलाकृतियों की संख्या 6 -7 है। साथ थी यह विडम्बना रही कि जिन कलाकृतियों को खरीदने के लिए कलाप्रेमियों ने सबसे ज्यादा संपर्क किया वह प्रदर्शिनी में नॉट फॉर सेल थीं। 

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

Jaipur art Summit जयपुर आर्ट समिट शुरू

रंगों से सराबोर हुआ क्लार्क आमेर और जवाहर कला केंद्र
 राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने की विधिवत शुरुआत
Governor Mrs Margaret Alva Inaugurating the Jaipur Art Summit with Padamshree Anjolie Ela Menon and Padamshree Shanti Dave

यहां एमएफ हुसैन, एफ.एन शूजा, दीपक शिन्दे सहित  अंजलि इला मेनन, शांति दवे, जतिनदास, पीएन चोयल, ए. रामचंद्रन, अंजलि रेड्डी, अंजलि इला मेनन, अनुपम सूद,सहित नामी-गिरामी हस्तियों की कलाकृतियां  हैंं। 
मूमल नेटवर्क, जयपुर। होटल क्लार्क आमेर में गुरुवार को जयपुर आर्ट समिट का शुभारम्भ राज्यपाल मारग्रेट अल्वा ने किया।  राज्यपाल के दीपप्रज्ज्वलन करने के साथ ही जयपुर में आर्ट समिट की विधिवत शुरुआत हो गई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कला देश की सभ्यता और संस्कृति को परिभाषित करती है। कला को देखने और समझने का हर व्यक्ति और हर आयु वर्ग का नजरिया अलग अलग होता है। ऐेसे आयोजनों से कला को बढ़ावा मिलता है। दीप प्रज्जवलन के अवसर पर पदमभूषन जतिन दास, पदमश्री अंजलि इला मेनन और पदमश्री शांति दवे भी मंच पर मौजूद थे।
आर्ट समिट में जयपुर सहित देश के नामी गिरामी चितेरे, मूर्तिकार और सम-सामायिक  कला संसार के करीब 150 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। आठ कलाकार अपना इंस्टालेशन वर्क दिखाएगें साथ ही प्रयाग शुक्ल, अभय सरदेसाई, अशरफी भगत जैसे कलासमीक्षक, पत्रकार, लेखक अपनी बातें सेमीनार के माध्यम से रखेंगे।
होटल क्लार्क आमेर सहित जवाहर कला केंद्र में आर्ट समिट की गतिविधियां 11 नवम्बर तक चलेंगी। राजस्थान ही नहीं, अपितु देश में यह पहला अवसर है जब ललित कला की तमाम  विधाओं से ताल्लुक रखने वाले नामी कलाकार, कलासमीक्षक एक साथ एकत्र हो कला का प्रदर्शन करेंगे। जवाहर कला केंद्र की सभी कला दीघर्आओं में देश-दुनिया में विख्यात चितेरों का काम जनता के अवलोकनार्थ है। यहां एमएफ हुसैन, एफ.एन शूजा, दीपक शिन्दे सहित  अंजलि इला मेनन, शांति दवे, जतिनदास, पीएन चोयल, ए. रामचंद्रन, अंजलि रेड्डी, अंजलि इला मेनन, अनुपम सूद,सहित नामी-गिरामी हस्तियों की कलाकृतियां  हैंं।  इन कला कृतियों को जयपुर के आर्ट कलैक्टर्स, कलादीर्घाओं और ललित कला अकादमी की ओर से प्रदर्शित किया गया है।
आर्ट समिट की चेयरपर्सन टिम्मी कुमार का कहना है कि जयपुर आर्ट समिट कला जगत में एक ऐसा कदम है जिससे शहर में कला के प्रति जागरुकता आएगी, वरन उसे देखने और समझने का नजरिया भी बदलेगा।
आर्ट समिट के संयोजक एवं ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष आर बी गौतम के अनुसार राजस्थान कला और कलाकारों का गढ़ है। इस आयोजन से देश के  सम-सामायिक कला संसार और राजस्थान की परंपरागत चित्र शैली और  कला के अन्य रुपों का मिश्रण कला जगत को नया आयाम देने में सफल होगा।



ये रही गतिविधियां
 रेयर आर्ट डेमो ( होटल क्लार्क आमेर व जवाहर कला केेंद्र )
 आर्ट समिट के उद्घाटन के बाद होटल क्लार्क आमेर में सवाईमाधोपुर के कलाकारों ने ब्लैक टैरीकोटा पोट्री का लाइव डेमो दिया, यह एक लुप्त होती कला है। लाइव डेमो के तहत इस विधा के बारे में गहराई से समझाया गया। जवाहर कला केंद्र में वृन्दावन के कलाकारों ने सांझी आर्ट को प्रदर्शित किया। यहां ग्लास पेंटिंग,इनामेलिंग आर्ट,सिनेमा होर्डिंग्स कैसे बनाए जाते हैं इस बारे में बताया गया।
 आर्ट हाट (होटल क्लार्क आमेर)
 आर्ट हाट की शुरुआत होटल क्लार्क आमेर से हुई। हाट में घर सजाने के चुनिन्दा साजो सामान, आर्टिस्टिक कपड़े और अन्य कलात्मक वस्तुएं बिक्री के लिए रखी गई। लाइव बैंड ने भी आर्ट हाट के माहौल को संगीतमय कर दिया।
आर्ट कैम्प ( होटल क्लार्क आमेर)
 पदमश्री अंजलि इला मेनन द्वारा आर्ट कैम्प का उद्घाटन किया गया। पांच दिनों तक चलने वाले इस आर्ट कैम्प के तहत नामी-गिरामी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन जनता के बीच किया। विदेशी कलाकार के रूप में जर्मनी से आईं रेटाना वॉन को दर्शकों ने उनके ख्यात घोड़े पेंट करते हुए देखा।
इंस्टालेशन (जवाहर कला केंद्र)
 ऑल इंडिया कन्टमपरैरी आर्ट एग्जीबिशन एण्ड इंस्टालेशन ( जवाहर कला केंद्र): चित्रकार लक्ष्मण श्रेष्ठ ने जवाहर कला केंद्र में जवाहर कला केंद्र 150 कलाकारों की कला को प्रदर्शित करने वाली ऑल इंडिया कन्टमपरैरी आर्ट एग्जीबिशन एण्ड इंस्टालेशन का शुभारम्भ किया।
जकेके आर्ट एग्जीबिशन में क्या है खास
जवाहर कला केंद्र की सभी कलादीर्घाओं में अमूल्य कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। यहां पर शूजा के रेखाचित्र, हुसैन की तैल चित्रों से बनी कलाकृतियों के साथ ए रामचंद्रन की न्यूक्लियर रागिनी, अंजलि रेड्डी की एक्रिलिक रंगों से सजी कलाकृति माय फ्रेंड सहित कई कलाकारों की कलाकृतियां है जिन्हें देखना कलाप्रेमियों के साथ ही कला विद्यार्थियों के लिए भी अनूठा अनुभव है।
इंस्टालेशन में है घुमक्कड घर और नागराज सहित कई अनोखी पहेलियां
बांसवाडा के लोचन उपाध्याय ने जवाहर कला केंद्र में रिसाइक्लिंग के महत्व को समझाते हुए अपनी कल्पना से घुमक्कड घर नामक सीरिज तैयार की है। लोचन से इसमें पेरिस, न्यूयॉर्क, इज्रायल सहित कई देशों में अपनी कला प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उनका कहना है कि उनकी सारी सोच अपने गांव के इर्द-गिर्द घूमती है और साथ ही घुमक्कड घर का उनका कॉन्सेपट है अपना गांव-सारी दुनिया। कलाकार मुकेश शर्मा दिल्ली में बस गए हैं। देश विदेश में घूमते रहने का साथ उन्होंने कम्पूयर और मोबाइल की विभिन्न डिवाइस को लेकर एक पांच फन वाला नाग बनाया है। मुकेश का कहना है कि जिन्दगी में टैक्नोलॉजी सांप की तरह कुंडली मार कर बैठ गई है जिससे दूर रहना भी मुश्किल है और पास रहना भी।
( समाचार सौजन्य: अनुराग रायज़ादा ) 




गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013

Jaipur Art Summit-13… Contemporary art Exhibition

Moomal network, Jaipur. Art works of artists who appear to be under Jaipur Art Summit-13 is that their number may exceed 150. This Contemporary art work will be displayed at Jawahar Kala Kendra, JAIPUR (India) Exhibition from 7 to 11 November.
Exhibition hours: from 11 am until 7 pm.
List of artists:
A. Ramachandran
Aakash Choyal
Abbas Batliwala
Achuthan Kudallur
Ajit Dube
Akhilesh Verma
Amrut Patel
Anjani Reddy
Anjolie Ela Menon
Ankit Patel
Anupam Sud
Anwar Khan
Arpana Caur
Ashok Gour
Ashok Hazara
Anand Panchal
Bhawani Shankar Sharma
Bhupesh Kavadiya
Binod Singh
Bose Krishnamachari
Brahm Prakash
Charan Sharma
Chintan Upadhyay
Dattatrey Aapte
Deepak Khandelwal
Deepak Shinde
Dharmendra Rathore
Dileep sharma
Dilip Chobisa
Dipto Narayan Chatterjee
F.N. Souza
Farad Hussain
G.R. Irana
Ganesh Haloi
Ganesh Kushwaha
Ganga Singh
Gopal Samantri
Gopi Gajwani
Gourishankar Soni
Hansraj Kumawat
Hariram Kumawat
Harshiv Sharma
Hemraj
Himmat Shah
Indu Singh
J. Sawaminathan
Jagmohan Mathodia
Jai Krishna Agrawal
Jai Zharotia
Jatin Das
Jayshree Burman
Jeram Patel
Jogen Chowdhury
Jyoti Bhatt
Jyoti Swaroop
K L Verma
Kiran Murdia
Kiran Soni Gupta
Kishore Singh
Lakshma Goud
Lalchand Marothia
Lalit Sharma
Laxman Shreshtha
Laxmi Kant Sharma
Lochan Upadhyay
M.F. Hussain
Madan Meena
Madhavi Parekh
Malchand Pareek
Manish Pushkale
Manish Sharma
Manjunath Kamath
Manu Parekh
Meenu Srivastava
Mithu Sen
Mukesh Sharma
Mukul Mishra
N.S. Harsha
Nathu Lal Verma
Neeraj Goswami
Nitin Chaudhary
P.N.Choyal
Pandeya Rajivanayan
Pankaj Gehlot
Paramjeet Singh
Paresh Maity
Pawan Sharma
Phaneendra Nath Chaturvedi
Prabhakar Kolte
Pradeep Puthoor
Pramod Ganpatte
Pranay Goswami
R.B. Bhashkaran
R.B.Gauttam
R.M. Palniappan
Rajendra Tikku
Rajendra.R.Mishra
Rajiv Garg
Ram Kumar
Rameshwar Broota
Rameshwar Singh
Ranjit Singh Chudawala
Rini Dhumal
S.G. Vasudev
Sachida Nagdev
Samadar Singh Khangarot
Samashad Hussain
Samindranath Majumdar
Samir Aich
Samit Das
Sanat Kar
Sanjay Bhattacharya
Santi Dave
Seema Chaudhary
Seema Kohli
Shabbir Hasan Qazi
Shahid Parvez
Shail Choyal
Shakti Burman
Shridhar Iyer
Shuvaprasanna
Shwet Goel
Sohan Jakhar
Subir Chowdhury
Subodh Kerkar
Sudhakar Chippa
Suhash Roy
Suneet Ghildiyal
Sunil Chejara
Sunil Das
Supriy Sharma
Surendra Pal Joshi
Suresh Sharma
Surya Prakash
Thota Vaikuntam
V Viswanathan
Vagaram Choudhary
Vibha Gehlotra
Vidhyasagar Upadhyay
Vijay Nayak
Vijay Sharma
Vijendra Sharma
Vilas Shinde
Vinay Sharma
Vinod Bhardwaj
Vinod Sharma
Vinod Singh
Vipul Kumar
Yusuf
Yusuf Arakkal
Yusuf Arakkal