मूमल नेटवर्क, पिछले दिनों बिरला स्कूल पिलानी का वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन परमवीर चक्र से सम्मानित श्री बाना सिंह द्वारा किया गया। प्रदर्शनी मे लगभग 250 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमे छोटे-छोटे बच् चों ने अपनी कोमल भावनाओं को प्रदर्शन जल रंग, ऑइल रंग,पेंसिल स्केचिंग, पेस्टल रंग इत्यादि माध्यमों से किया।
प्रदर्शनी मे शुभम भोड़ीवाल, तेजस चौधरी, ध्रुव शर्मा, अमन कुमार वाजपेयी, गौतम, चंचल की कलाकृतियों को दर्शको ने खूब सराहा। सभी अभिभावकों और प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने कला शिक्षिका कुमारी ममता देवड़ा के इस प्रयास को सराहा और बधाई दी ।
इस अवसर पर प्रिन्सिपल डॉ॰सत्येंद्र कुमार, श्री सुबोध कुमार (ए॰ओ॰),भूपेन शर्मा (एच॰एम॰) और कला शिक्षिका कुमारी ममता देवड़ा और श्री पीडी खाँडे आदि उपस्थित थे ।