गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017

चाकू से सृजन चमत्कार



  चाकू से सृजन चमत्कार
डॉ. रीता पाण्डे का नाम आते ही वो दृश्य आंखों के आगे सजीव हो उठता है जिसमें डॉ. पाण्डे बहुत ही सहजता के साथ कटीले चाकू का ब्रश बना कैनवास पर रंगों के संसार को सजीव कर रही होती हैं।  राजस्थान ही नहीं वरन् पूरे भारत में बहुत ही कम आर्टिस्ट हैं जो नाइफ पेन्टर के रूप में जाने जाते हैं। इन कुछ एक विशिष्ट कलाकारों में शामिल है, डॉ. रीता पाण्डे का नाम।
नाइफ से कैनवास पर सजाए गए उनके रंगों की लयात्मकता अक्सर थ्री डी इफैक्ट पैदा करती है। दृश्य चित्रण इनका प्रिय विषय है। इनके द्वारा चित्रित प्रकृति चित्रण देखने वाले को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। उनके चित्रों की एक और खासियत है कि जिन स्थानों पर भ्रमण कर चुकी हैं, वो तमाम सीन इनके चित्रों में अंकित हो जाते हैं। दृश्य चित्रण के साथ ही यह खूबसूरत फूलों को भी चित्रित करती हैं। इनके द्वारा कैनवास पर उकेरे गए फूलों की छटा उनके सजीव होने का आभास देती है।
मेरठ से ड्राईंग व पेंटिंग मे स्नातकोत्तर तथा राजस्थान विश्वविद्यालय से डाकटरेट की उपाधि प्राप्त करने के साथ इस कलाकार ने अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में ब्रश के स्थान पर नाइफ को चुना और इसमें पारंगतता प्राप्त की। रुड़की में पूरे 14 बरस नाइफ पेंटिंग की अलख जगा कई युवाओं और महिलाओं को इस विद्या के प्रति प्रेरित उन्हें यह हुनर सिखाया। नाइफ पेंटिंग को समर्पित डॉ. रीता पाण्डे आज भी अपनी जयपुर स्थित आवास पर इस हुनर का प्रशिक्षण स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों को दे रही हैं।

Knife Painting
Painting with a knife is a bit like putting butter or jam on bread and produces quite a different result to a brush. Painting knives are excellent for producing textured, impasto work and sweeping areas of flat color as well as tiny shapes of color.
A Painting knife is an artist’s tool with a flexible steel blade used to apply paint on the canvas. It has a pointed, sharp tip, lowered or “cranked” like a trowel, suited for painting on canvas. The blade can be of different lenghts and shapes: triangular, rectangular or more diamond like. A painting knife is different from a palette knife which has a straight wide blade and a rounded tip, better suited for mixing paints on the palette.







कोई टिप्पणी नहीं: