मंगलवार, 16 जनवरी 2018

स्टेट यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय इंटरनेशनल प्रिंट-प्रदर्शनी 16 से

 तीन दिवसीय इंटरनेशनल प्रिंट-प्रदर्शनी 16 से
मूमल नेटवर्क, रोहतक। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ  परफार्मिंग एंड विजुअल आर्टस में कल 16 जनवरी से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रिंट-प्रदर्शनी की शुरुआत होगी। 18 जनवरी तक चलने वाली इस अंतरराष्ट्रीय प्रिंट-प्रदर्शनी में वरिष्ठ कलाकारों के बीच छात्रों को भी अपने स्वयं के आर्ट वर्क को प्रस्तुत करने के साथ  अभ्यास की चर्चा करने का अवसर मिलेगा।  वरिष्ठ इस कला में उपयोग की जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में छात्रों से चर्चा करेंगे।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जोगेंद्र ने बताया कि इंटरनेशनल प्रिंट एक्सचेंज प्रोग्राम (आईपीईपी) मुंबई के राजेश पुलारवर की एक ऐसी पहल हैं जो दुनिया भर के प्रिंट कलाकारों का एक नेटवर्क बना लिया है। इस पहल ने प्रिंटमेकरों के बीच अपनी-अपनी कलाकृतियां साझा करने और इनको दुनिया के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित करने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्थलों तक पहुंचने में सहायता की है। इस प्रदर्शनी में अब तक 25 देशों के 125 कलाकारों की कलाकृतियां शामिल हैं जिन की दुनिया भर में लगभग 40 प्रदर्शनी लग चुकी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में इस प्रदर्शनी का आयोजन पटना स्थित बिहार ललित कला अकादमी द्वारा किया गया था।
इंटरनेशनल प्रिंट-प्रदर्शनी में क्यूरेटर राजेश पुलारवर और एक अन्य सह-कलाकार तनुजा राणे की कलाकृतियों को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान दोनों ही कलाकारों की करीब पांच सालों के आर्ट वर्क को कलाप्रेमी देख सकेंगे।

शनिवार, 25 नवंबर 2017

चंडीगढ़ ललित कला अकादमी की वार्षिक प्रदर्शनी के लिए कृतियां आमन्त्रित

चंडीगढ़ ललित कला अकादमी की वार्षिक प्रदर्शनी के लिए कृतियां आमन्त्रित
स्टूडेंट 30 नवंबर और प्रोफेशनल आर्टिस्ट 10 दिसंबर तक भेज सकते हैं आवेदन
मूमल नेटवर्क, चण्डीगढ़। चंडीगढ़ ललित कला अकादमी वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए कलाकारों से कृतियां आमन्त्रित कर रही है। प्राप्त कृतियों में से श्रेष्ठ तीन कृतियों को प्रोफेशनल कैटेगरी के अन्र्तगत 50-50 हजार रुपए अवॉर्ड दिए जाएंगे। वहीं स्टूडेंट कैटेगरी में 25-25 हजार रुपए के पांच अवॉर्ड दिए जाएंगे। आर्टिस्ट कॉम्पीटिशन या नॉट फॉर कॉम्पीटिशन सेक्शन में हिस्सा ले सकते हैं। पेंटिंग, स्कल्प्चर, ग्राफिक, फोटोग्राफी, ड्रॉइंग, मिक्स-मीडिया, इंस्टॉलेशन आर्ट और मल्टी-मीडिया में काम करने वाले आर्टिस्ट्स अपने आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन फार्म सेक्टर-34 स्थित चंडीगढ़ ललित कला अकादमी के ऑफिस के अलावा सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट के महेश प्रजापति, कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर सेक्टर-12 के भीम मल्होत्रा और सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के विशाल भटनागर के पास उपलब्ध हैं। इसके साथ चंडीगढ़ ललित कला अकादमी की वेबसाइट www.lalitkalachandigarh.com से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
स्टूडेंट कैटेगरी के लिए आवेदन व कृतिया जमा करवाने की अन्तिम तिथि  30 नवंबर है जबकि प्रोफेशनल कैटेगरी के लिए अन्तिम तिथि 10 दिसंबर तय की गई है। 

सोमवार, 20 नवंबर 2017

आज शाम होगा राजवंशी की प्रदर्शनी का उद्घाटन

आज शाम होगा राजवंशी की प्रदर्शनी का उद्घाटन
मूमल नेटवर्क, जयपुर। आज शाम अमित राजवंशी की सोलो प्रदर्शनी 'ख्वाब अभी जिन्दा हैं...' का उद्षाटन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा मानसिंह द्वितीय संग्राहलय के निदेशक यूनुस खीमानी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। एक लम्बे अर्से के बाद अजमेर के कलाकार अमित राजवंशी की सोलो प्रदर्शनी का जवाहर कला केन्द्र की परिजात 2 गैलेरी में होने जा रही है।  इस प्रदर्शनी में अमित के काम का नया अन्दाज देखने को मिलेगा।  प्रदर्शनी 23 नवम्बर तक चलेगी।
राजवंशी के साथ ही बांसवाड़ा की तसलीम जमाल की प्रदर्शनी 'उड़ान' का उद्घाटन भी आज शाम को ही जवाहर कला केन्द्र की गैलेरी परिजात 1 में होगा। तसलीम की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घााटन भी यूनुस खीमानी करेंगे।

शहीदों को याद किया, भारत माता के जयकारे

शहीदों को याद किया, भारत माता के जयकारे
मूमल नेटवर्क, जयपुर। अंबेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में चल रहे पांच दिवसीय हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला का कल समापन हुआ। समापन अवसर पर सुबह शहीदों को याद करते हुए उनका वंदन किया गया और शहीद परिवारों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर खचाखच भरे पांडाल में देशभक्ति की लहर से ह्रदय जोश और भावनाओं से भरा हुआ था, भावुकता ने उपस्थित जनों की आंखें नम हो रहीं थीं।
प्रथम सत्र के कार्यक्रम परमवीर एवं भारत माता वंदन की शुरुआत शनि धाम के दांती महाराज ने दीप प्रज्वलन कर की। दांती महाराज और आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक गुणवंत सिंह कोठारी ने कहा कि वीर सपूतों की शहादत तभी सार्थक होगी, जब हम भी शहीदों के परिवारों को मान सम्मान देंगे। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत, अद्वैतचरण, समाजसेवी अशोक पाटनी, नीरज लूणावत, मेजर एस.एस. माथुर, जनरल जगजीत सिंह, मेजर जेएस बुंदेला सहित कई मेहमानों ने मंच साझा किया। इस अवसर पर सेना से जुड़े कई परिवारों के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शाम को समापन समारोह में मुख्य अतिथि शनि धाम के दांती महाराज ही रहे। अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार दयानंद भार्गव ने भारतीय जीवन पद्धति को सर्वश्रेष्ठ बताया। समारोह में परंपरागत खेलों के साथ इन पांच दिनों में हुई लगभग 45 प्रतियोगिताओं के विजेताओं और वंदेमातरम् गान, सेवा मेले की सभी व्यवस्थाओं के प्रभारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति अन्य थीम आधारित लघु नाटिकाओं समेत रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मेले में ह्यूमन केयर सोसायटी की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारी सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। 

रविवार, 19 नवंबर 2017

माता-पिता व प्रकृति वंदन से साकार हुई संस्कृति

माता-पिता व प्रकृति वंदन से साकार हुई संस्कृति
मूमल नेटवर्क, जयपुर। भारतीय संस्कृति में प्रथम गुरु के रूप में पूजनीय माता-पिता की वंदना का कार्यक्रम हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले के चौथेे दिन सम्पन्न हुआ। बच्चों ने अपने माता पिता की वंदना की जिसमें कई पीढ़ीयां भी क्रमवार शामिल थीं। सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाते इस दृश्य ने उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया।
इसी क्रम में पर्यावरण सरंक्षण थीम आधारित धरती माता नदियों एवं प्रकृति के सम्मान के लिए गंगा एवं भूमि वंदन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मेले में भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की और से रक्तदान शिविर लगाया गया। तेजस्विनी समूह की ओर से शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योगा स्टंट बाल नाटिका एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर पपेट शो का लोगों ने आनन्द लिया। चित्रकार शिविर में वरिष्ठ चित्रकारों ने चित्र-कृतियों का निमार्ण किया। 5 कुण्डीय यज्ञ में उपस्थित जन समूह ने आहुतियां दीं। सोमवार 20 नवम्बर को मेले का समापन दिवस है।


शनिवार, 18 नवंबर 2017


राजवंशी की प्रदर्शनी 21 से

राजवंशी की प्रदर्शनी 21 से
मूमल नेटवर्क, जयपुर। एक लम्बे अर्से के बाद अजमेर के कलाकार अमित राजवंशी की सोलो प्रदर्शनी जवाहर कला केन्द्र में होने जा रही है। 'ख्वाब अभी जिन्दा है नाम की इस प्रदर्शनी में अमित के काम का नया अन्दाज देखने को मिलेगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 21 नवम्बर को होगा। मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा मानसिंह द्वितीय संग्राहलय के निदेशक यूनुस खीमानी करेंगे। प्रदर्शनी 23 नवम्बर तक चलेगी।